Homeउत्तर प्रदेशमैनपुरी में बारिश के बाद स्थिति बदहाल: न्यायालय परिसर में भरा...

मैनपुरी में बारिश के बाद स्थिति बदहाल: न्यायालय परिसर में भरा पानी, अधिवक्ता से लेकर वादकारी तक हुए परेशान – Mainpuri News


मैनपुरी के नगर पालिका क्षेत्र में स्थित जिला सत्र न्यायालय दीवानी परिसर की सड़कों में बारिश का पानी भर जाने से परिसर की सड़के तालाब में तब्दील हो गई हैं। जल निकासी का उचित माध्यम ना होने के कारण आए दिन बरसात के समय दीवानी प्रसार में पहुंचने वाले लोगो

.

मामला सर नगर पालिका क्षेत्र में स्थित सत्र न्यायालय और दीवानी परिसर से जुड़ा है। शहर में जरा सा बारिश होने पर परिसर तालाब में तब्दील हो जाता है। सड़कों से गुजरने के लिए दीवानी में पहुंचने वाले वादकारियों और अधिवक्ताओं को इसी पानी के बीच से गुजर कर अपने-अपने स्थान पर पहुंचना होता है। जल जल भराव के कारण कहीं कोई गिर के चोटिल हो जाता है। तो कहीं लोगों के कपड़े खराब हो जाते हैं।

शिकायत के बाद भी नहीं हो सहा समस्या का निदान

इसकी शिकायत अधिवक्ता लगातार अधिकारियों और नगर पंचायत से करते आ रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। आज फिर हुई जरा सी बारिश में दीवानी परिसर में एंट्री करने वाली सड़क पर जल भराव की स्थिति हो गई। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

न्यायालय दीवानी परिसर में हुए जलभराव के बीच से गुजरते लोग।

हालांकि लोगों द्वारा मामले की शिकायत नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से की गई तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर परिसर का निरीक्षण किया और जल्द ही इस जल भराव की समस्या से निजात दिलाए जाने की बात कही। अब देखने वाली बात होगी कि नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी आम जन और अधिवक्ताओं को इस समस्या से निजात दिलाए जाने में कितना समय लगाते हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version