- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Saif Ali Khan Attack | Kolkata Doctor Case
2 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर कोलकाता रेप-मर्डर केस की रही, अदालत ने 162 दिन बाद आरोपी को दोषी ठहराया। एक खबर दिल्ली चुनाव से जुड़ी रही, AAP और BJP ने एक-दूसरे पर प्रचार के दौरान हमला करने का आरोप लगाया।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर मन की बात करेंगे। ये 118वां और इस साल का पहला एपिसोड होगा।
- इजराइल-हमास के बीच 6 हफ्ते तक चलने वाले सीजफायर का पहला फेज शुरू होगा। हमास, फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 33 बंधक रिहा करेगा।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. कोलकाता रेप-मर्डर केस में संजय रॉय दोषी करार, सजा का ऐलान 20 जनवरी को होगा
पुलिस कस्टडी में कोर्ट से बाहर आता संजय रॉय। तस्वीर सितंबर 2024 की है।
कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में मुख्य आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया गया है। सियालदह कोर्ट ने फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर फैसला सुनाया, सजा का ऐलान 20 जनवरी को होगा। CBI ने संजय के लिए फांसी की मांग की है। वहीं, फैसले पर संजय ने कहा-
मुझे फंसाया गया है। मैंने यह काम नहीं किया। जिन्होंने ये काम किया है, उन्हें जाने दिया गया है। एक IPS इसमें शामिल है।
पहले जानिए इस केस के बारे में: आरजी कर हॉस्पिटल में 8-9 अगस्त की रात ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर हुआ था। 9 अगस्त की सुबह डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल में मिला। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने संजय रॉय नाम के सिविक वॉलंटियर को 10 अगस्त को अरेस्ट किया। 13 अगस्त को जांच CBI को सौंपी गई। घटना के बाद कोलकाता समेत देशभर में प्रदर्शन हुए। बंगाल में 2 महीने से भी ज्यादा समय तक स्वास्थ्य सेवाएं ठप रही थीं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. AAP का आरोप- केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर से हमला; BJP बोली- पूर्व CM ने कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ाई
आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह वीडियो ट्वीट किया है।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के लोगों ने चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला किया। पार्टी ने इसका वीडियो भी X पर शेयर किया। वहीं BJP कैंडिडेट प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर पार्टी कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया। प्रवेश ने कहा, ‘जब भाजपा कार्यकर्त्ता सवाल पूछ रहे थे, तब केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से तीन युवकों को टक्कर मार दी।’
AAP का वादा- किरायेदारों को फ्री बिजली-पानी देंगे: AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किरायेदारों को फ्री बिजली और पानी देने का चुनावी वादा किया। दिल्लीवासियों को फ्री-बिजली पानी की योजनाएं पहले से लागू हैं। एक दिन पहले ही BJP ने महिलाओं को हर महीने ₹2500, गरीब महिलाओं को सिलेंडर पर ₹500 सब्सिडी देने का वादा किया था। होली-दीवाली पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर देने का भी ऐलान किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. सैफ अली खान अटैक केस: छत्तीसगढ़ से संदिग्ध हिरासत में लिया गया; 50 लोगों से पूछताछ हुई बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर अटैक केस में एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया गया। संदिग्ध की पहचान मुंबई से भेजे गए, फोटो के आधार पर की गई। मामले में 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है।
करीना ने बयान दर्ज कराया: करीना के मुताबिक, ‘हमलावर बेहद आक्रामक था। मैं घटना के बाद घबरा गई थी, इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गईं। सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की। वे बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (करीना-सैफ का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया। उसने घर से कोई भी चीज नहीं चुराई।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी, बुमराह भी खेलेंगे; 4 ऑलराउंडर BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक साल बाद टीम में लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह भी टीम में शामिल किए गए हैं। स्क्वॉड में 4 ऑलराउंडर्स रखे गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान और UAE में होनी है। भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. ईरान के सुप्रीम कोर्ट में 2 जजों की हत्या; ज्यादा फांसी की सजा सुनाने के चलते ये हैंगमैन कहलाते थे
हमले में मारे गए अली रजिनी और मोघीसेह की गिनती ईरान के सीनियर जजों में होती थी।
ईरान के तेहरान स्थित सुप्रीम कोर्ट में एक शख्स ने गोलीबारी की। हमले में 2 जजों की मौत हो गई। ज्यादा फांसी की सजा सुनाए जाने के चलते दोनों जजों को हैंगमैन कहा जाता था। हमलावर ने जजों को उनके कमरों में घुसकर गोली मारी, फिर सुसाइड कर लिया। दोनों जज नेशनल सिक्योरिटी, आतंकवाद, जासूसी के मामलों की सुनवाई कर रहे थे। हमले में एक अन्य जज और बॉडीगार्ड भी घायल हो गए।
हत्या की वजह पता नहीं: हमलावर जस्टिस डिपार्टमेंट का ही कर्मचारी था। ईरान इंटरनेशनल के मुताबिक, तेहरान के कोर्ट हाउस से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमले की वजह पता नहीं चल पाई है। जज अली रजिनी की 1988 में भी हत्या की कोशिश हुई थी, उनकी बाइक में मैग्नेटिक बम लगाया गया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार हरकत में: डल्लेवाल से मिले केंद्रीय अधिकारी, बोले- हमें भी चिंता; आंदोलनकारी किसानों-SKM नेताओं की मीटिंग बेनतीजा (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: 2025 में भारत की ग्रोथ रेट सबसे ज्यादा 6.5% रहेगी: IMF का पाकिस्तान के लिए 3% का अनुमान, दुनिया की विकास दर 3.3% रहेगी (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: रोहित-अगरकर की बातें वायरल, पीसी से पहले माइक ऑन था: कप्तान बोले- फैमिली नियम पर चर्चा करनी पड़ेगी, सब मुझे फोन कर रहे (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: कर्नाटक ने 5वीं बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती: विदर्भ को 36 रन से हराया, फाइनल में नहीं चले करुण नायर; स्मरण ने शतक लगाया (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: हसीना बोलीं- मौत मुझसे सिर्फ 20-25 मिनट दूर थी: विरोधियों ने मुझे मारने की साजिश रची, लेकिन अल्लाह ने मुझे बचाया (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: नाइजीरिया को मिला BRICS पार्टनर देश का दर्जा: ब्राजील ने किया ऐलान; अब तक 9 देश बन चुके हैं ऑफिशियल BRICS पार्टनर (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: इजराइल कैबिनेट ने हमास से सीजफायर को मंजूरी दी: रविवार से शुरू होगा युद्ध विराम; पहले फेज में हमास 33 बंधक रिहा करेगा (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ट्रम्प का शपथ ग्रहण खुले में नहीं होगा: 40 साल में पहली बार इनडोर सेरेमनी, बर्फीले तूफान के चलते बदली जाएगी जगह (पढ़ें पूरी खबर)
कुंभ मॉर्निंग ब्रीफ: महाकुंभ में दिखेगी 20 राज्यों की शिल्पकला; आज आएंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री
आज महाकुंभ का सातवां दिन है। 6 दिन में 7 करोड़ 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ में रोज क्या हो रहा है और अगले दिन क्या होने वाला है, उससे जुड़ी सारी जरूरी जानकारी के लिए हर सुबह देखिए ‘कुंभ मॉर्निंग ब्रीफ’। पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें..
अब खबर हटके…
1904 का ओलिंपिक गोल्ड ₹4 करोड़ में नीलाम हुआ
मेडल पर ‘ओलिंपियाड 1904’ लिखा है और विजेता एथलीट की तस्वीर बनी हुई है।
1904 में हुए US ओलिंपिक में जीता गया गोल्ड मेडल 4 करोड़ 72 लाख रुपए में नीलाम हुआ। पूरी तरह सोने का बना यह मेडल अमेरिकी एथलीट फ्रेडरिक विलियम शुले ने 110 मी. हर्डल रेस में जीता था। इसमें लगा रिबन और इसे रखने वाला चमड़े का केस भी ठीक हालत में है।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कर्क राशि वालों की इनकम के सोर्स बढ़ सकते हैं। कन्या राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा। जानिए आज का राशिफल..
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…