मोगा में एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को नायूक मोगा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
.
जानकारी देते हुए गांव स्थानीय लोगों ने बताया कि एक एम्बुलेंस चंडिक गांव की ओर से मोगा की तरफ जा रही थी। एम्बुलेंस काफी रफ्तार में था, लोगों ने बताया कि वह हर रोज ऐसे ही तेज गति से एम्बुलेंस चलाता है।
गांव बुध सिंह वाला के रहने वाला चरणप्रीत सिंह (37) अपने घर से दूध लेकर पास के गांव में लोगों के घरों में दूध देने जा रहा था। जब वह रोड पर चढ़ा तो तेज रफ्तार एम्बुलेंस चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिस से चरणप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे में घायल युवक
वहीं जानकारी देते हुए एंबुलेंस चालक लवप्रीत सिंह ने कहा के वह नॉर्मल स्पीड से गाड़ी चला रहा था, बाइक सवार अचानक से सफ़ेद पटी पे आ गया उसका दूध का ड्रम बाहर की तरफ था। ड्राइवर ने बताया कि अगर मैं गाड़ी साइड करता तो मेरी गाड़ी खेतों में गिर जाती। इसलिए गाड़ी से ड्रम टकरा गया और बाइक सवार नीचे गिर गया।
वहीं जानकारी देते हुए डॉक्टर कमलप्रीत ने कहा के हमारे पास चरणप्रीत सिंह नामक मरीज आया था, जिसका एक्सीडेंट हुआ था। उसके सर पर गहरी चोट लगी हुई थी हमने फर्स्ट ऐड दे दिया। इसके बाद चरणप्रीत के परिजन उसको किसी निजी हॉस्पिटल में लेकर चले गए।