सीतामढ़ी के भासर मच्छहा में एक अधेड़ की शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुई। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हुई है, लेकिन उसकी उम्र करीब 50 से 55 वर्ष बताई जा रही है।
.
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना सीतामढ़ी के पकड़ी गांव के पास एक आम के पेड़ से शव लटका पाया गया। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना थाना को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव के शिनाख्त में जुटी हुई है।
घटना के संबंध में सदर डीएसपी रामकृष्ण ने बताया कि फिलहाल शव का शिनाख्त किया जा रहा है। शब के पहचान हो जाने के बाद उनके परिजनों से पूछताछ की जाएगी। जिसके बाद ही मामला कुछ स्पष्ट होगा। प्रथम दृष्टि से यह प्रतीत होता है कि अधेड़ या तो खुद यहां आकर आत्महत्या किया है, या फिर किसी ने मार कर यहां लटका दिया है। पुलिस दोनों ही मामले में जांच कर रही है।