Homeपंजाबमोगा में ग्रंथी ने बनाया मामा-भांजी का फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट: निहंग...

मोगा में ग्रंथी ने बनाया मामा-भांजी का फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट: निहंग जत्थेबंदियों ने किया हंगामा, एक महीने पहले भागी थी लड़की – Moga News



मोगा में ग्रंथी से पूछताछ करते लोग

मोगा के लाल सिंह रोड स्थित बने संगतसर गुरुद्वारा साहिब में उस समय हंगामा हो गया, जब एक महीने पहले घर से भागी मेहना की रहने वाली लड़की और उसके मामा का नकली मैरिज सर्टिफिकेट बनाने का मामला सामने आया।

.

लड़की के परिजनों को नकली मैरिज सर्टिफिकेट हाथ लग गया, जिसके बाद निहंग जत्थेबंदियों को सूचित किया गया। आज निहंग जत्थेबंदियों की ओर से गुरुद्वारा साहिब में आकर ग्रंथी से पूछताछ की तो ग्रंथी ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि 2000 रुपए लेकर उसने फर्जी सर्टिफिकेट बनाया।

बिना बताए गई लड़की

लकड़ी की माता ने बताया कि, उसकी लड़की एक महीने पहले घर से बिना कुछ बताए चली गई थी। जिस पर परिजनों ने मेहना थाना पुलिस को सूचित किया था, परंतु पुलिस ने की भी समाधान नहीं किया। जब हमे पता चला मेरे भाई ने मेरी बेटी को कहीं छुपाया हुआ है तो उसके पास से गुरुद्वारा साहिब का नकली मैरिज सर्टिफिकेट मिला। जिसकी जानकारी हमने निहंग जत्थेबंदियों को दी। निहंग गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी से पूछताछ की तो ग्रंथी ने अपनी गलती मानते हुए बताया कि उसने दो हजार रुपए लेकर शादी का नकली सर्टिफिकेट बनाया है। महिला ने कहा हमें हमारी बेटी मिलनी चाहिए।

श्री ग्रंथ साहिब को दूसरे गुरुद्वारा साहिब भेजा

वहीं, गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी जरनैल सिंह ने कहा के उसने 2000 रुपए में दोनों की शादी का नकली मैरिज सर्टिफिकेट बनाकर दिया है। उसने गलती की है, आगे से ऐसा काम नहीं करेगा।

एक नूर खालसा फौज के हरदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लाल सिंह रोड स्थित गुरुद्वारा संगतसर साहिब में ग्रंथी जरनैल सिंह ने पैसे लेकर मामा-भांजी का नकली मैरिज सर्टिफिकेट बनाया है। पहले भी जरनैल सिंह की शिकायत आई थी, उसने तब माफी मांग ली थी। आज फिर इसकी शिकायत मिली तो जरनैल सिंह ने मना के उसने 2000 रुपए के बदले नकली सर्टिफिकेट बनाकर दिया था। उन्होंने बताया कि आज हमने गुरुद्वारा साहिब से श्री ग्रंथ साहिब को ले लिया है और दूसरे गुरुद्वारा साहिब में भेज दिया है, जिससे जरनैल सिंह जैसे लोग इनकी बेअदबी ना कर सके और गलत तरीके से पैसे ना ले सके।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version