कार्यक्रम में पत्रिका का विमोचन करते अतिथि।
लखनऊ के गोमती नगर स्थित महामना मालवीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महामना मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कृति और सेवा विषय पर चर्चा हुई।
.
कार्यक्रम की शुरुआत मिशन लखनऊ शाखा के अध्यक्ष डॉ. ए.के. त्रिपाठी ने की। उन्होंने कहा- संस्था का उद्देश्य शिक्षा, सेवा और संस्कृति की रक्षा करना है। संरक्षक प्रभु नारायण ने गीता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह कर्म और योग का मार्ग दिखाती है।
अटल जयंती पर कार्यक्रम की शुरुआत करते अतिथि।
मिशन की गतिविधियों और लक्ष्यों की जानकारी दी
मिशन के महासचिव देवेन्द्र स्वरूप शुक्ला ने बताया कि महामना के आदर्शों पर चलते हुए संस्था शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में काम कर रही है। उन्होंने मिशन की गतिविधियों और लक्ष्यों की जानकारी भी साझा की।
अटल जी के भाषणों से अंग्रेज भी प्रभावित हुए
मुख्य अतिथि आरडीएसओ के महानिदेशक उदय बोरवणकर ने कहा- महामना ने समाज सेवा, शिक्षा, पत्रकारिता और राजनीति जैसे अनेक क्षेत्रों में योगदान दिया। उनके भाषणों से अंग्रेज भी प्रभावित हुए और उन्हें ‘सिल्वर टंग्ड ओरेटर’ कहा। उन्होंने राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया।
शिक्षा और संस्कार को बढ़ावा देने का संकल्प
इस अवसर पर मिशन की वार्षिक पत्रिका ‘जागृति’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मालवीय मिशन ने महामना के आदर्शों पर चलते हुए शिक्षा और संस्कार को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मालवीयजी और वाजपेयीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस आयोजन ने भारतीय संस्कृति, शिक्षा और राष्ट्रवाद के प्रति जागरूकता को और मजबूत किया।