Homeबिहारमोतिहारी में ज्वेलरी व्यापारी से लूट का मामला सुलझा: दो वारदातों...

मोतिहारी में ज्वेलरी व्यापारी से लूट का मामला सुलझा: दो वारदातों को अंजाम देने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार, जेवरात सहित 30 हजार कैश बरामद – Motihari (East Champaran) News



मोतिहारी पुलिस ने दो लूट की वारदातों का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनसे लूट का सारा सामान बरामद कर लिया है।

.

ज्वेलरी व्यापारी से हुई थी लूटपाट

बंजरिया थाना क्षेत्र के सिसवनिया मोड़ पर सिकरहना नदी के किनारे एक ज्वेलरी व्यापारी से लूट हुई थी। चार बदमाशों ने राजेश कुमार नाम के व्यापारी से हथियार दिखाकर 750 ग्राम चांदी के जेवर, 20 ग्राम सोने के गहने, एक स्मार्टफोन सहित 30,000 कैश छिन लिए थे।

छापेमारी कर तीन अपराधियों को पकड़ा

घटना की सूचना मिलने पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक विशेष जांच टीम बनाई थी। सदर एसडीपीओ शिवम धाकर के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने शुक्रवार को छापेमारी कर तीन अपराधियों को पकड़ा है। पकड़े गए अपराधियों में आयुष कुमार सिंह (27) बंजरिया थाना क्षेत्र का है। पवन कुमार (39) और किशन कुमार (24) रक्सौल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही पुलिस

पूछताछ में अपराधियों ने एक और लूट की वारदात में शामिल होने की बात कबूली है। पुलिस अब इन अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं या नहीं।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि जिले में अपराध रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version