लखनऊ में कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के विरोध में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए परिवर्तन चौक से हजरतगंज गांधी प्रतिमा तक मार्च निकाला। कैंडल मार्च में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सीएलपी लीडर आराधना
.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा पर 2 मिनट मौन होकर श्रद्धांजलि दिया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पहलगाम की घटना बेहद अफसोस नाक है। आज कांग्रेस पार्टी पूरे देश में कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रही है। कांग्रेस पार्टी देश के साथ खड़ी है जो पीड़ित परिवार है उनकी हर संभव मदद की जाएगी। अजय राय ने कहा कि कल हमने शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात किया सुरक्षा को लेकर वह भी सवाल खड़े कर रहे हैं। उनके परिजनों ने बताया कि पहलगाम में कोई भी पुलिस या मिलिट्री का जवान नहीं था। किसके आदेश पर सुरक्षा हटाई गई यह देश जानना चाहता है।
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि इस कायराना आतंकी घटना के खिलाफ पूरा देश एक साथ खड़ा है। हमारे लोगों में गुस्सा और दुख भी है। जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए। सरकार जो भी निर्णय लेगी हम उसके साथ खड़े हैं। हमारे नेता राहुल गांधी ने कश्मीर जाकर वहां के हालात का जायजा लिया। जो अस्पतालों में भर्ती हैं उनसे मुलाकात करके उनके साथ खड़े होने का आश्वासन दिया।