Homeगुजरातमोबाइल गेम की ID न देने पर बच्चे की हत्या: गुजरात...

मोबाइल गेम की ID न देने पर बच्चे की हत्या: गुजरात के कच्छ का मामला, तीन नाबालिगों ने 13 वर्षीय किशोर का गला काट दिया – Gujarat News


मोबाइल पर फ्री-फायर गेम खेलने के लिए मां रहे थे आईडी।

गुजरात में कच्छ के बेला गांव तीन नाबालिगों ने 13 साल के बच्चे के गले और कमर पर गंभीर वार करके हत्या कर दी। हत्या की वजह सिर्फ इतनी थी कि उसने आरोपियों के मोबाइल गेम फ्री-फायर की आईडी देने से मना कर दिया था। इसी बात से नाराज तीन किशोरों ने उसे पहले सु

.

तीनों नाबालिगों ने मंदिर के बगीचे के पास साजिश के तहत बुलाया था।

साजिश के तहत सुनसान जगह बुलाया पुलिस की जांच में पता चला है कि मृतक प्रवीण नामेरी और उसके 3 दोस्त रोजाना साथ ही मोबाइल फोन पर फ्री-फायर गेम खेलते थे। प्रवीण और उसके दोस्तों के बीच गेम आईडी को लेकर बहस हुई थी। प्रवीण ने आरोपियों को आईडी देने से इनकार कर दिया तो उन्होंने बदला लेने की ठानी।

आरोपियों ने साजिश के तहत उसे मंदिर के बगीचे के पास बुलाया। यहां एक नाबालिग ने उसे पकड़ लिया, जबकि अन्य 2 ने उसके गले और पेट पर चाकू से हमला कर दिया। उन्होंने मृतक के दोनों हाथों पर भी घातक चोटें पहुंचाईं और भाग गए। गला कट जाने के चलते प्रवीण की मौत हो गई।

13 साल के प्रवीण नामेरी राठौड़ की फाइल फोटो।

भाई के बयान पर पुलिस ने जांच की बिलेश्वर महादेव पार्क के पास एक नाबालिग का शव पड़ा होने की जानकारी मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने बच्चे का शव लहूलुहान अवस्था में देखा। घटना के बाद बालासर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रापर सरकारी अस्पताल पहुंचाकर जांच में जुटी और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया। तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या और शस्त्र निषेध अधिनियम के उल्लंघन समेत अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version