Homeगुजरात150 शहरों में मनाई जाएगी सरदार पटेल की 150वीं जयंती: स्टैच्यू...

150 शहरों में मनाई जाएगी सरदार पटेल की 150वीं जयंती: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर राष्ट्रीय स्तर का महासम्मेलन भी आयोजित होगा – Gujarat News


महासंमेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध, फूड फेस्टिवल व लोक नृत्य जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

अखंड भारत के निर्माता, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती “डेढ़ शताब्दी’ मनाने के लिए देशव्यापी योजना बनाई गई है। सांस्कृतिक एकता और राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक सरदार पटेल ने 562 राजाओं को स्वतंत्र भारत में समाने में महत्वपूर्ण भूमिका नि

.

इसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। महासंमेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताएं, फूड फेस्टिवल व लोक नृत्य जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके साथ ही मार्च-अप्रैल में देशभर में रहने वाले गुजराती व अन्य भाषा-भाषी नेताओं के साथ परिचय सभा भी आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के माध्यम से ‘सरदार के सपने का भारत’ विचार को देश के 143 करोड़ नागरिकों तक पहुंचाना है।

गुजराती व अन्य भाषा-भाषी नेताओं के साथ परिचय सभा भी आयोजित की जाएगी।

SoU में महासम्मेलन, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि होंगे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल की ‘डेढ़ शताब्दी जयंती’ मनाने को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय स्तर का महासम्मेलन आयोजित होगा। इसमें देशभर से गुजराती समाज के नेता और विभिन्न भाषा-भाषी समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। सामाजिक नेताओं को ‘भारती भूषण’ से सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रीय एकता का शहरी मॉडल, संस्था पिछले 20 वर्षों से कार्यरत भारत-भारती संस्था देश के विभिन्न शहरों में विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों के नागरिकों को एक साथ जोड़ने का काम कर रही है। सरदार पटेल की 150वीं जयंती 150 शहरों में मनाई जाएगी। संस्था 20 वर्षों से एकता को उजागर करने का काम कर रही है। – विनय पत्राले, संस्थापक अध्यक्ष, भारत-भारती



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version