शाजापुर जिले की बेरछा पुलिस ने साइबर सेल की मदद से एक अपहृत नाबालिग लड़की को इंदौर से सकुशल बरामद कर लिया। 17 वर्षीय लड़की को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया था।
.
बेरछा थाना प्रभारी संजय वर्मा के अनुसार, पीड़िता के जीजा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसने साइबर सेल की सहायता से नाबालिग की मोबाइल लोकेशन का पता लगाया।
लोकेशन और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम इंदौर पहुंची। वहां एक मकान से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया। हालांकि, आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमें लगाई गई हैं।