रोजगार कार्यालय में जानकारी देते हुए कर्मचारी।
यमुनानगर जिले के रोजगार कार्यालय में एक चपरासी ने नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया। चपरासी बलजिंदर अपने तीन-चार साथियों के साथ कार्यालय पहुंचा। उसने सुपरिटेंडेंट संतोष रानी को धमकी दी, कि अगर उसे काम के लिए कहा तो वह उन्हें और उनके बच्चों को जान से
.
ग्लास उठाकर खुद को काटा
जानकारी के अनुसार बलजिंद्र एक्स सर्विसमैन है, सुबह कार्यालय आया और कुछ देर बाद अपना बैग लेकर चला गया। बाद में वह शराब के नशे में धुत होकर लौटा। गुस्से में उसने टेबल से ग्लास उठाकर खुद को काट लिया। उसके साथियों ने भी सुपरिटेंडेंट को धमकी दी, कि उन्हें ट्रक से कुचलवा देंगे। हंगामे के दौरान आरोपियों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की।
वारदात के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस व घायल कर्मी।
पुलिसकर्मी से की मारपीट
उन्होंने कोऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उसने पुलिस की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया और पुलिस कर्मचारी कमल के साथ मारपीट की। सिटी थाना प्रभारी नरेंद्र राणा ने घायल चपरासी और पुलिस कर्मचारी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, दोनों का इलाज जारी है। सुपरिटेंडेंट के अनुसार बलजिंदर पहले से ही झगड़ालू प्रवृत्ति का है।