Homeहरियाणायमुनानगर में जेल से बाहर आए युवक की हत्या: 5 युवकों...

यमुनानगर में जेल से बाहर आए युवक की हत्या: 5 युवकों ने घेरकर गंडासा से काटा, गुल्ली डंडा खेलते वक्त हुई थी बहस – Yamunanagar News


यमुनानगर में आज हत्या की सजा काट रहे युवक पर उसी के कॉलोनी के 5 युवकों ने गंडासे से हमला कर हत्या कर दी। मृतक गंगानगर कॉलोनी का रहने वाला 18 वर्षीय सुफियान था, जो कुछ दिन पहले ही पेरोल पर अपने घर आया हुआ था और 4 महीने पहले जेल गया हुआ था।

.

जगाधरी पुलिस सीआईए-2 की टीम और डीएसपी राजीव मिगलानी मौके पर पहुंचे। मृतक की भाभी इसराना ने बताया कि आज दोपहर बाद उन्हें फोन से सूचना मिली कि सुफियान पर 5 युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया और पुलिस उसे अपने साथ अस्पताल ले गई है।

मृतक की भाभी को पड़ोसी ने फोन कर जानकारी दी।

गंडासा लेकर आए युवक ने किया हमला भाभी इसराना ने बताया कि आज गुल्ली डंडा खेलते समय कॉलोनी के ही 5 युवक से सुफियान की खेल को लेकर बहस हो गई। बात विवाद में बदल गई। सुफियान जब वापस घर आ रहा था तब युवकों ने उसका पीछा किया।

सुफियान को इस बात का पता चल गया था कि युवक उसका पीछा कर रहे तो वह तेज दौड़ता हुआ घर की तरफ भागा। जल्दबाजी के चक्कर में वह नीचे गिर गया और युवकों ने उसे घेर लिया। उनमें से एक युवक गंडासा लेकर आया था और उस पर हमला कर दिया।

युवक ने सुफियान ने मुंह में सामने की तरफ से गंडासा मार दिया, जिससे उसकी गाल कट गई और एक आंख में चोट आ गई। इसके बाद भी युवक उसे मारते रहे। बाद में वे उसे रास्ते पर ही छोड़कर भाग गए। युवक की चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के ही रहने वाले पड़ोसी आए और इसकी सूचना पुलिस और युवक के घर वालों को दी। लेकिन तब तक ज्यादा खून बहने से युवक की मौत हो चुकी थी।

पुलिस पड़ोसियों से पूछताछ करते हुए।

फोरेंसिक टीम को बुलाया गया डीएसपी राजीव मिगलानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया और शव पोस्टमार्टम करवाने के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल में भिजवा दिया।

मृतक की भाभी के मुताबिक, सुफियान ज्यादा पढ़ा नहीं था। वह फर्नीचर का काम करता था। उसका एक बड़ा भाई है। पिता मेहनत मजदूरी करते है और मां घर का काम करती है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version