अस्पताल में उपचाराधीन महंत शिवपुत्र।
यमुनानगर के चिक्कन गांव स्थित अजात आश्रम के मौन व्रत धारे महंत को बंधक बनाकर मारपीट व लूटपाट करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। महंत और उनके समर्थकों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो सभी हिं
.
17 साल से मौन वृत रखे बाबा अभी भी अस्पताल में एडमिट हैं। महंत के अनुसार उनके ऊपर हमला करने वाले 6 बदमाश थे, जिनमें से 4 को तो पुलिस ने पकड़ लिया है, लेकिन दो मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं। आश्रम से चुराया पैसा और जेवर उनके ही पास है।
आरोपी चार दिन के रिमांड पर
पुलिस ने मामले में चारों आरोपी सहारनपुर के गांव शेरपुर पैहलों निवासी खालिक, मुसारिक, आवेश उर्फ शहराज तथा गांव चांडी गेर निवासी मनोहर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
हिंदु संगठन संपर्क में
अंकुर कुमार ने बताया कि वह महंत के साथ 20 साल से जुड़े हुए हैं। महंत जी को 18 साल से मौन व्रत धारे हुए हैं। उन्होंने यह व्रत देश को नशा और क्राइम मुक्त देखने के लिए रखा हुआ है। ऐसे में उनके ऊपर नशेडिय़ों द्वारा हमला कर लूटपाट किए जाना बेहद गलत है। वे चाहते हैं कि इन आरोपियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
महंत पर 6 लोगों ने हमला किया था, जिनमें से 4 को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो बदमाश अभी भी फरार हैं। अंकुर ने कहा कि यदि उन आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो सभी हिंदु संगठन एकजुट होकर इंसाफ की मांग करेंगे। अंकुर ने बताया कि हिंदु संगठन लगातार उनके संपर्क में हैं।
मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात
वहीं अंकुर ने बताया कि महंत जी का कहना है कि स्वस्थ होने बाद वे प्रशासन से मिलकर जिले को नशा मुक्त करने के लिए कार्रवाई की मांग करेंगे। वहीं यदि प्रशासन कोई कदम नहीं उठाता तो वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मुलाकात करेंगे।
भगवानपुर स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी योगेश शर्मा ने कहा कि महंत जी को इंसाफ मिलता चाहिए यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं उन्होंने धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि महंत देशहित के लिए मौन व्रत पर हैं ऐसे में उनके साथ ऐसा अन्याय कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह था मामला
बता दें कि चिक्कन गांव के अजात आश्रम में मंगलवार रात चार बदमाशों ने महंत शिवपुत्र को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। बदमाशों ने पानी और भोजन मांगने के बहाने महंत को नुकीले हथियार से घायल कर बेहोश किया। 50 हजार रुपए, सोने की अंगूठियां और दो मोबाइल लूटे। बदमाश महंत को मरा हुआ समझकर वहां से भाग गए। होश में आने पर महंत ने सरपंच को स्लेट पर लिखकर घटना के बारे में बताया। ग्रामीणों ने खोजकर चार बदमाशों को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया।