पुलिस ने त्योहारों के दौरान नियम पालन की दी सख्त हिदायत
बड़वानी में दीपावली के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने बाजार में सख्ती बढ़ा दी है। यातायात प्रभारी विनोद बघेल ने शनिवार को मुख्य बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपनी दुकानों के ओटलों के नी
.
नगर पालिका करेगी नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई
चार पहिया वाहनों का मुख्य बाजार में प्रवेश प्रतिबंधित
दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि दुकानों के आगे सड़क किनारे सामग्री या प्रचार बोर्ड लगे होने के कारण जाम की स्थिति बनती है, तो नगर पालिका के माध्यम से जुर्माना और सामान जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। झंडा चौक, रणजीत चौक, एमजी रोड और कचहरी रोड जैसे बाजारों में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक है, वहां बैरिकेड्स लगाकर पोस्टर लगाए गए हैं।
नियम उल्लंघन पर जुर्माना और सामान जब्ती की चेतावनी
यातायात प्रभारी विनोद बघेल ने बताया कि मुख्य बाजार में यातायात पुलिस के जवान तैनात रहकर व्यवस्था की निगरानी करेंगे और नियमों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। करवाचौथ और पुष्य नक्षत्र के अवसर पर बाजार में खरीदारी का रुझान बढ़ रहा है, जो दीपावली के समय और अधिक होगा। बाजार में लोगों की आवाजाही के बीच चार पहिया वाहनों और मिनी लोडिंग वाहनों के प्रवेश से जाम की स्थिति बन सकती है।
यातायात पुलिस ने बैरिकेड्स और फ्लेक्स लगाकर दी हिदायत