बदायूं में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुल मोहल्ले में स्थित अंबेडकर पार्क के पास रहने वाले 27 वर्षीय राकेश ने रविवार शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया। राम अवतार के पुत्र राकेश की हालत बिगड़ने पर परिवार और मोहल्ले के लोग उसे तु
.
जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद राकेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच राकेश के मामा बेचेलाल के अनुसार, वह खेती-बाड़ी और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राकेश ने यह कदम क्यों उठाया।