Homeउत्तर प्रदेशयूपी में योगी सरकार के 8 साल पूरे: बीकेटी में कार्यक्रम,...

यूपी में योगी सरकार के 8 साल पूरे: बीकेटी में कार्यक्रम, लाभार्थियों को बांटे आवास-आयुष्मान कार्ड, विधायक ने गिनाईं उपलब्धियां – Lucknow News


लखनऊ8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ के बीकेटी खंड विकास कार्यालय में योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में बीकेटी विधायक ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के साथ साझा किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी गई। राष्ट्रीय ग्रामीण जीविकोपार्जन मिशन के तहत सद्भावना स्वयं सहायता समूह की फोटोकॉपी और स्टेशनरी दुकान का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। साथ ही जीरो प्रॉपर्टी वालों को राशन कार्ड और पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।

बीकेटी विधायक ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के साथ साझा किया।

बीजेपी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजय कुमार मौर्या और बीकेटी विधायक योगेश कुमार शुक्ला ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि राज्य की कृषि विकास दर 13.5% से अधिक हुई है। जीडीपी में 28% की वृद्धि दर्ज की गई है। किसानों के करोड़ों रुपए के कर्ज माफ किए गए हैं।

नेताओं ने बताया कि 2017 के बाद से प्रदेश के हर घर में बिजली पहुंची है। सुगम आवागमन के लिए पक्की सड़कें बनाई गई हैं। सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। इसका परिणाम है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, आयुष्मान कार्ड और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिल रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version