किशनगंज की दिघलबैंक पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है। लड़की उत्तर प्रदेश से भागकर बैरबन्ना गांव में आई थी। पुलिस ने उसे किशनगंज चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है।
.
यूपी से भागकर बैरबन्ना गांव पहुंची लड़की
दिघलबैंक थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार के अनुसार, डायल 112 पर सूचना मिली थी। एक नाबालिग लड़की गांव में संदिग्ध हालत में घूम रही थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। लड़की को सुरक्षित हिरासत में लेकर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया।
बाल कल्याण समिति करेगी फैसला
चाइल्ड लाइन के काउंसलर इफ्त नाज, सुपरवाइजर अब्दुल और परियोजना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने जानकारी दी। लड़की को बाल कल्याण समिति (CWC) के सामने पेश किया जाएगा। समिति के निर्णय के बाद ही उसे परिवार के पास भेजने या अन्य कार्रवाई का फैसला होगा।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस अब यह पता लगा रही है कि लड़की किन परिस्थितियों में घर से भागी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि उसे किशनगंज में किसने आश्रय दिया। फिलहाल लड़की सुरक्षित है। आगे की कार्रवाई बाल कल्याण समिति के निर्देश पर की जाएगी। फिलहाल टीम के द्वारा गुरुवार को काउंसिलिंग किया जा रहा है।