Homeबिहारसमस्तीपुर जंक्शन पर ड्रामा: राजस्थान से आ रहा यात्री समस्तीपुर जंक्शन...

समस्तीपुर जंक्शन पर ड्रामा: राजस्थान से आ रहा यात्री समस्तीपुर जंक्शन पर माल ट्रेन के ऊपर चढ़ा, आरपीएफ ने सूझबूझ से उतारा – Samastipur News


माल ट्रेन की बोगी से यात्री को नीचे उतारा गया

समस्तीपुर जंक्शन पर गुरुवार को उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक यात्री प्लेटफार्म नंबर तीन के पास लगी माल ट्रेन की बोगी पर चढ़ गया। यह महज संजोग कहें कि यात्री ऊपर से गुजरी हाइटेंशन तार के संपर्क में नहीं आया। यात्री के मालगाड़ी के ऊपर चढ़ने की

.

यात्री की पहचान चंदन कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

मालगाड़ी पर चढ़ा यात्री।

राजस्थान के जयपुर में मजदूरी करता है चंदन

आरपीएफ ने जब पूछताछ की तो यात्री ने बताया कि वो राजस्थान के जयपुर मजदूरी करता है। होली के मौके पर चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस से वह लौट रहा था लेकिन समस्तीपुर जंक्शन पर वह उतर गया। उसे अररिया जाना था। स्टेशन पर लगी भीड़ से वह काफी डर गया और प्लेटफार्म नंबर तीन के पास लगी माल ट्रेन की बोगी पर चढ़ गया।

बोगी पर चढ़े इस यात्री को देखकर प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद आरपीफ सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी प्रयास के बाद इस माल ट्रेन से नीचे उतर गया। माना जा रहा है कि युवक के मानसिक रूप से बीमार है तरह-तरह की हरकत कर रहा है।

आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर विवेक ने बताया कि परिवार के लोगों को सूचना दी गई है। बाहर हाल ही से आरपीएफ पोस्ट पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि समय रहते अगर इसे नीचे नहीं उतर गया होता तो इसकी जान जा सकती थी।

मालगाड़ी से उतारा गया चंदन कुमार सिंह।

बिजली काट कर बचाई गई जान

मालगाड़ी बोगी पर यात्री के चढ़ने की सूचना पर तत्काल आरपीफ की सूचना पर हाई टेंशन तार की बिजली काटी गई। इसके बाद काफी प्रयास से युवक को बोगी से नीचे उतार गया। साधारण कपड़ों में पहुंचे सब इंस्पेक्टर विवेक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चंदन को नीचे उतारा। कहा जा रहा है कि आरपीएफ को वर्दी में चंदन डर गया था और नीचे उतरने से इनकार कर रहा था।

पूर्व में झुलसकर हो चुकी है मौत

समस्तीपुर जंक्शन पर इससे पूर्व भी मालगाड़ी की बोगी के ऊपर चढ़े एक युवक की पिछले साल झुलसकर मौत हो गई थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version