सिंधी काउंसिल ने किया हर्बल गुलाल का वितरण
होली पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ इकाई की ओर से रायपुर के तेलीबांधा में च्चों, महिलाओं को हर्बल गुलाल बांटे गए। बीते पांच दिनों से राजधानी के अलग-अलग इलाकों में गुलाल वितरण किया जा रहा है, और अब तक 50,000 पैकेट हर्बल गुलाल बांटे जा चुके हैं।
.
इस मौके पर सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा कि होली खुशियों का पर्व है और हर वर्ग को इसे उल्लास के साथ मनाना चाहिए। गुलाल मिलने से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में सभी रंगों के गुलाल वितरित किए गए, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण हो गया।
इस आयोजन की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम के दौरान सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, महामंत्री सुनील कुकरेजा, मुखी बसंत कुकरेजा, पार्षद संतोष साहू, पार्षद महेश ध्रुव, सोनू सलूजा, लक्की कुकरेजा, राजू तारवानी, धनेश मटलानी और चंदर देवानी सहित अन्य मौजूद रहे।