Homeराज्य-शहररतलाम में दोस्त ने ही करवाई थी लूट, 4 गिरफ्तार: कैमरे...

रतलाम में दोस्त ने ही करवाई थी लूट, 4 गिरफ्तार: कैमरे को देख मुस्कुराते रहे बदमाश, पुलिस का डर नजर नहीं आया – Ratlam News


गिरफ्तार किए गए बदमाश के चेहरे पर पुलिस का कोई डर नजर नहीं आया। वह मुस्कुराता रहा।

रतलाम में झाबुआ के युवक के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। फरियादी के दोस्त ने ही अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था। शुक्रवार शाम सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान लुटेरे कैमरों क

.

जानकारी के अनुसार, झाबुआ जिले के राणापुर निवासी मनन पिता सीताराम राठौर ने गुरुवार शाम लूट की रिपोर्ट स्टेशन रोड थाने में दर्ज कराई थी। बताया था कि वह जावरा में लाइसेंसी ठेकेदार निलेश राठौर के यहां काम करता है। 5 से 8 जनवरी तक छुट्टी पर था। एक दिन पहले (9 जनवरी) ड्यूटी जाना था। गुरुवार को वह राणापुर से बस से रतलाम आया। देर शाम को त्रिपोलिया गेट पर बस से उतरा। यहां उसके दोस्त अचल पिता अनिल कुमार जैन निवासी शास्त्री नगर उसे स्कूटी से लेने चांदनी चौक आया।

यहां से वह गाड़ी पर बैठाकर शेरानीपुरा कब्रिस्तान के पास ले गया। वहां अचल के तीन अन्य दोस्त आए। मेरे साथ मारपीट की। मेरी जैकेट में रखे 53 हजार रुपए और गले से चांदी की चेन छीन ली। शोर मचाने पर सभी वहां से भाग गए। फरियादी मनन अपने मामा लालचंद के साथ स्टेशन रोड थाने पहुंचा। घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने लूट का केस दर्ज किया था।

पुलिस ने आज सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।

अचल को पहले से पता था, रुपए है स्टेशन रोड पुलिस ने 6 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद शुक्रवार शाम को कोर्ट में पेश किया। यहां से एक दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अचल को पता चल गया था कि मनन के पास 53 हजार रुपए रखे हैं। इसलिए दोस्तों के साथ अपने ही दोस्त को लूटने की प्लानिंग की।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार पुलिस ने अचल (26) पिता अनिल कुमार जैन निवासी शास्त्री नगर, सोहेल (20) पिता सईद खां निवासी मक्कुभाई की मल्टी जयभारत नगर, अरहम (23) पिता अखलाक खान दोनों निवासी मक्कुभाई की मल्टी जयभारत नगर एवं साकीर (18) पिता सहीद खान निवासी मरकस मस्जिद शैरानीपुरा सभी निवासी रतलाम को गिरफ्तार किया।

स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने बताया वरिष्ठ अधिकारियों की निर्देशन में टीम बनाई। आरोपियों के बारे में पता किया। संभावित ठिकानों पर दबिश दी। चारों आरोपियों से पूछताछ में अमन पिता मेहबूब खान निवासी रतलाम का भी लूट में शामिल होना पाया गया, जो कि अभी फरार है।

पुलिस गिरफ्त में लुटेरे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version