Homeझारखंडराकेश अग्रवाल बने मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोल सिटी शाखा के नए...

राकेश अग्रवाल बने मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोल सिटी शाखा के नए अध्यक्ष

धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच, धनबाद कोल सिटी शाखा की सत्र 2025-26 की वार्षिक आमसभा रविवार को अंबे विला अपार्टमेंट, शास्त्री नगर, बैंक मोड़ स्थित सभागार में आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता वर्तमान अध्यक्ष राजेश केजरीवाल और सचिव आशीष बंसल ने की।राजेश केजरीवाल ने स्वागत भाषण में कहा कि उनकी टीम ने पिछले दो वर्षों में अतुलनीय सामाजिक कार्य किए हैं, जिसे आने वाली नई कमिटी के युवा साथी आगे भी जारी रखेंगे। इस दौरान सचिव आशीष बंसल ने सत्र 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें शाखा की गतिविधियों, आय-व्यय विवरण, संयोजकों, पूर्व अध्यक्षों, कार्यकारिणी और मीडिया बंधुओं का आभार व्यक्त किया गया।

सभा में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के सत्र 2025-27 के लिए मंडल-4 के उपाध्यक्ष पद पर नवनिर्वाचित नरेश केजरीवाल को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।सर्वसम्मति से आगामी सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें –राकेश अग्रवाल – अध्यक्षरवि अग्रवाल – सचिवशेखर जालुका – कोषाध्यक्षके रूप में पदभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर राजेश केजरीवाल, नरेश केजरीवाल, आशीष बंसल, सुशील मित्तल, विकास बंसल, कन्हैया केजरीवाल, अभिषेक अग्रवाल, विष्णु भीमसरिया, अंकित अग्रवाल, सुमिता केजरीवाल, मोनी अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल समेत कई सदस्य उपस्थित रहे और सभा को सफल बनाने में योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version