Homeराज्य-शहरराजगढ़ में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन: पहलगाम हमले में...

राजगढ़ में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन: पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि, आतंकियों पर कार्रवाई की मांग – rajgarh (MP) News


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों के दौरान हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार रात राजगढ़ के बिरसा मुंडा चौराहे पर सैकड़ों नागरिक एकत्र हुए। लोगों ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

.

हाथों में “हिंदुस्तान जिंदाबाद”, “वीर जवान अमर रहें”, “आतंकी मुर्दाबाद” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” जैसे नारों के पोस्टर लिए प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया।

इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता देवीसिंह सौंधिया ने कहा “अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति की बहाली से बौखलाए आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है। अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की कोशिश करने वाली यह कार्रवाई कायरता की पराकाष्ठा है। पूरा देश आज इस दुख की घड़ी में एकजुट है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी मांग है कि भारत में रहकर जो लोग आतंकवाद का समर्थन करते हैं, या ऐसे संगठनों से जुड़े हैं, जैसे PFI, सिमी, लश्कर, जैश उनकी पहचान कर उन्हें कठोर दंड दिया जाए। हम उन लोगों का विरोध करते हैं जो ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ जैसे नारे लगाकर अप्रत्यक्ष रूप से देश की एकता को ठेस पहुंचाते हैं।’

उन्होंने कहा पाक अपनी हरकतों से बाज आए, ये नया भारत है, अब सन 47 नहीं रहा, गांधी भी नहीं रहे, वो जमाना गया जब कोई एक गाल पर चांटा मारे तो दूसरा आगे कर देते थे, आज का भारत, हम किसी को छेड़ते नहीं, कोई यदि हमें छेड़े तो उसे छोड़ते नहीं।

प्रदर्शन के अंत में श्रद्धांजलि सभा रखी गई, जिसमें दो मिनट का मौन धारण कर सभी को याद किया गया। सभा का समापन ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ हुआ।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version