रक्षा मंत्री और लखनऊ के लोकसभा सांसद राजनाथ सिंह ने अपने तीन दिवसीय लखनऊ दौरे के अंतिम दिन शहर में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। सुबह उन्होंने अपने आवास पर कैंट क्षेत्र के 17 विस्थापित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत बने
.
इस अवसर पर उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। खास तौर पर उन्होंने ग्रीन कॉरिडोर परियोजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि परियोजना का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और शेष कार्य जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा। राजनाथ सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य समयसीमा के भीतर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
इसके अलावा, रक्षा मंत्री ने शहर में तेजी से बढ़ रहे अवैध कब्जों पर चिंता जताई। उन्होंने LDA को सख्त निर्देश दिए कि ऐसे अतिक्रमण पर तत्काल कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने सुझाव दिया कि जो गरीब परिवार सड़कों पर झुग्गियों में रहते हैं, उन्हें चिन्हित कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित किया जाए।
राजनाथ सिंह के इस दौरे का उद्देश्य न केवल परियोजनाओं की समीक्षा करना था, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी था कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही जरूरतमंदों तक पहुंचे।