शिमरन हेटमायर
आईपीएल 2025 में जहां अब तक कौन सी चार टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करेंगी ये तय नहीं हुआ तो वहीं इस रेस से बाहर होने वाली 2 टीमें जरूर तय हो गईं हैं, जिसमें पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बाहर हुई थी तो अब राजस्थान रॉयल्स भी इस रेस से बाहर हो गई है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा जो उनकी इस सीजन में 11 मैचों में छठी हार थी। राजस्थान रॉयल्स के खराब प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह उनके प्रमुख खिलाड़ियों का उम्मीद के अनुसार बिल्कुल भी प्रदर्शन ना कर पाना था, जिसमें एक नाम शिमरन हेटमायर का भी शामिल है जिन्होंने मैच फिनिशर की भूमिका में पूरी तरह से सभी को निराश किया है।
हेटमायर को 11 करोड़ रुपए में राजस्थान ने किया था रिटेन
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले जब अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट को जारी किया था तो उसमें वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर को भी रिटेन किया था, जिनके लिए उन्होंने अपने पर्स से 11 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे। हेटमायर से फ्रेंचाइजी को जहां अच्छे प्रदर्शन की इस सीजन उम्मीद थी तो उन्होंने उसमें पूरी तरह से सभी को निराश किया जिसमें प्लेऑफ की रेस से बाहर होने में टीम के वह भी एक बड़ा कारण हैं। शिमरन हेटमायर ने 11 मैचों में खेला जिसमें उन्हें 10 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और इसमें वह 20.78 के औसत से सिर्फ 187 रन बनाने में कामयाब हो सके, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है।
फिनिशर की भूमिका में पूरी तरह से हेटमायर ने किया निराश
शिमरन हेटमायर को आईपीएल 2025 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने खेले अब तक 11 मैचों में से कुछ में मुकाबला खत्म करने की पूरा मौका मिला था, लेकिन वह इसे करने में बिल्कुल भी कामयाब नहीं हो सके जिसके चलते राजस्थान ने कुछ मैच काफी करीब गंवाए हैं, जिसमें एक समय उनकी जीत लगभग पक्की मानी जा रही थी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल के अगले सीजन के ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स हेटमायर को रिटेन करने का फैसला लेती है या रिलीज करती है।
ये भी पढ़ें
GT vs SRH: अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका दिखेगा दबदबा, जानें Pitch रिपोर्ट
मुंबई इंडियंस का फाइनल में पहुंचना पक्का! ऐसा हुआ तो चैंपियन बनने से कोई रोक नहीं पाएगा?
Latest Cricket News