कोटकपूरा में कबड्डी टीम के खिलाड़ी
फरीदकोट जिले में कोटकपूरा के डॉ. चंदा सिंह मरवाह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित समारोह के दौरान 68वें पंजाब स्कूल गेम्स के तहत अंडर-17 राज्य स्तरीय सर्कल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम में शामिल खिलाड़ियों को आज सम्मानित किय
.
स्वर्ण पदक जीतने के बाद सोमवार को स्कूल पहुंची टीम का जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल के स्टाफ और छात्राओं ने ढोल की थाप पर भंगड़ा डालकर इस खुशी को एक दूसरे के साथ सांझा किया।
काटकपूरा पहुंची विजयी टीम
खिलाड़ियों को सम्मानित करते स्कूल अधिकारी
जानकारी के अनुसार 68वीं पंजाब स्कूल गेम्स के तहत यहां के गांव संधवां में राज्य स्तरीय सर्कल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें राज्यभर के जिलों की टीमों ने भाग लिया। जिसमें फरीदकोट जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए अपना नाम दर्ज कराया।
ट्राफी और प्रमाण पत्र के साथ खिलाड़ी
इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल प्रभजोत सिंह ने स्कूल के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इसके लिए उनके कोच नरेश कुमार और पूरी टीम बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल के खिलाड़ी विभिन्न उपलब्धियों से शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। टीम के कोच नरेश कुमार और खिलाड़ियों ने सम्मान के लिए धन्यवाद दिया।