Homeराज्य-शहरमुरैना शहर में बाइक सवार ने युवक पर की फायरिंग: राजीनामा...

मुरैना शहर में बाइक सवार ने युवक पर की फायरिंग: राजीनामा करने के लिए आए थे, गोली से कार का शीशा टूटा – Morena News


मुरैना शहर में दोस्त को धमकाने वाले युवक को जब राजी नामा करने के लिए युवक ने बुलाया तो उसने बातचीत शुरू करने से पहले ही फायरिंग कर दी। फायरिंग में युवक की कार का शीशा टूट गया। घटना के बाद घबराए युवक स्टेशन रोड थाने पहुंचा और संबंधित के खिलाफ मामला दर

.

बता दें कि देवेश शर्मा नामक, एक युवक के मित्र को एक दूसरा व्यक्ति जिसका नाम सौरभ पचौरी है, वह फोन पर गालियां देता था। उन दोनों के बीच लेनदेन का विवाद था। उसने अपने दोस्त देवेश शर्मा को अपनी परेशानी बताई।

देवेश ने उसका राजीनामा कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद देवेश शर्मा ने सौरव पचौरी को फोन करके मामले को खत्म करने का निवेदन करते हुए मिलने के लिए कहा। इस पर दोनों में तय हुआ कि सैयद नहर के पास बाईपास पर दोनों लोग मिलेंगे और मामले को खत्म कर देंगे।

आते ही शुरू कर दी फायरिंग

देवेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अंबाह बाईपास पर, पचौरी का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान सौरभ पचौरी अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर आया और आते ही उसने हवाई फायर किया। इसके साथ ही उसने सौरभ शर्मा की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में कार का शीशा टूट गया। इसके बाद सौरभ पचौरी अपने साथियों के साथ भाग गया।

फरियादी देवेश शर्मा

स्टेशन रोड थाने पहुंचा युवक

इस घटना के बाद देवेश शर्मा स्टेशन रोड थाने पर पहुंचे और पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस ने पचौरी तथा उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

कहते हैं थाना प्रभारी

पचौरी तथा उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उनको तलाश रही है।- अमर सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी, थाना स्टेशन रोड, मुरैना



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version