Homeमध्य प्रदेशराज्य स्तरीय डॉज बाल प्रतियोगिता में इछावर टीम उप विजेता रही -...

राज्य स्तरीय डॉज बाल प्रतियोगिता में इछावर टीम उप विजेता रही – Sehore News


.

इछावर की बालिका डॉजबॉल टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। देवास में हुई इस प्रतियोगिता में टीम ने पहले उज्जैन और फिर इंदौर को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला रविवार सुबह देवास से हुआ। इसमें इछावर की टीम उपविजेता बनी।

टीम की कप्तान चंचल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। टीम की सक्रिय खिलाड़ी तनुश्री नागर ने बताया कि फाइनल में सभी खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया। कप्तान चंचल की अगुवाई में टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया। तनुश्री नागर पहले भी महाराष्ट्र और गुजरात में नेशनल टीम के साथ खेल चुकी हैं। उनके नगर लौटने पर क्षेत्रवासी उनका स्वागत करेंगे।

टीम को बधाई देने वालों में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, विधायक सुदेश राय, नगर पालिका प्रिंस राठौर, इछावर नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, कैलाश सुराना, इछावर रेंजर वीरेन्द्र सिंह बिसोरिया, अभय मेहता, जितेन्द्र तिवारी, मनोज दीक्षित मामा, बीबी शर्मा, संजय पालीवाल, अनिल चौहान और गुलाब वर्मा शामिल हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version