शोभायात्रा में भगवान सीता, राम, लक्ष्मण और हनुमान की झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं।
भुरकुंडा कोयलांचल में रामनवमी के अवसर पर भव्य मंगला शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में झारखंड रांची के हिंदुवादी नेता भैरव सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
.
शोभायात्रा में भगवान सीता, राम, लक्ष्मण और हनुमान की झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। कई श्रद्धालुओं ने इन झांकियों के साथ सेल्फी लीं। रामभक्तों ने डीजे की धुन पर भक्ति गीतों में झूमते हुए श्रीराम के जयकारे लगाए।
भुरकुंडा बाजार चौक पर शरबत वितरण शोभायात्रा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सूरज करमाली उर्फ बड़कू, सचिव शंकर यादव, दीपक मिश्रा और शंकर मांझी ने की। मार्ग में समाजिक कार्यकर्ताओं ने भुरकुंडा बाजार चौक पर शरबत, पानी, चना और गुड़ का वितरण किया।
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम यात्रा काली मंदिर परिसर में समाप्त हुई, जहां भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। काली मंदिर समिति के अध्यक्ष पप्पू सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंदिर परिसर में रामभक्तों ने लाठी-तलवार बाजी का प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम के दौरान भुरकुंडा पुलिस ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा।