Homeराज्य-शहरशिमला में स्कूल-ITI के पास शराब ठेका का विरोध: महिलाओं ने...

शिमला में स्कूल-ITI के पास शराब ठेका का विरोध: महिलाओं ने एसडीएम से की शिकायत, बोली- शिफ्ट करें या बंद – Rampur (Shimla) News



एसडीएम से शिकायत करने पहुंची महिलाएं।

शिमला के ननखड़ी में टिकरी मोड़ पर स्थित शराब ठेके को लेकर स्थानीय महिलाएं आक्रोशित हैं। महिलाओं का कहना है कि शराब ठेका आईटीआई और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के नजदीक है। इससे स्टूडेंट पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। मंगलवार को विभिन्न महिला मंडलों की सद

.

हिमाचल किसान सभा ग्राम पंचायत देलठ इकाई के नेतृत्व में महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने बताया कि इस मुद्दे पर पहले भी टूटू, नोटीधार, कालीमाटी, दोवटी, मोतीबाग और देलठ के महिला मंडलों ने मांग पत्र दिया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

महिला प्रतिनिधियों ने कहा कि शराब ठेके के कारण महिलाओं और स्कूली बच्चों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने मांग की है कि या तो शराब ठेके को बंद किया जाए या फिर इसे कहीं दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए। इस अवसर पर देवकी नंद, कृष्णा राणा, जूना देवी, सुरमा देवी, रचना, रक्षा, देविंद्रा देवी, सुरक्षा देवी, शिव दासी, पुष्पा, विमला, रमिला और ममता सहित कई अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version