हजारीबाग रामनवमी का अंतिम मंगला जुलूस आज
रामनवमी के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए हजारीबाग जिला प्रशासन अभी से ही मुस्तैद है। बीते दिनों की घटनाओं से सीखते हुए प्रशासन न केवल हजारीबाग के शहरी इलाके बल्कि बरही से बड़कागांव तक नजर रखे हुए है। आज हजारीबाग में आखिरी मंगला जुलूस
.
पिछले मंगला जुलूस के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। इस तरह की घटना दोहराई न जाए इसे ध्यान में रखते हुए संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से छतों की तलाशी ली जा रही है। यह तलाशी रामनवमी तक लगातार जारी रहेगी।
15 ड्रोन की मदद से शहर में पुलिस मॉनिटरिंग कर रही है।
यह निगरानी कई चरणों में की जाएगी। पहले चरण की जांच के दौरान कई छत खाली दिखे। कई चरण में निगरानी करने के पीछे की वजह है कि लोग यह सोचकर कि निगरानी हो गई अब दोबारा ड्रोन नहीं उड़ेगा और लोग आपत्तिजनक सामान व ईंट पत्थर ना रख दें। इसलिए लगातार छतों की तलाशी ली जा रही है।
जुलूस के हर रास्ते की मॉनिटरिंग
पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी ने कहा है कि रामनवमी जुलूस के दौरान अगर कोई भी असामाजिक तत्व अशांति फैलाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन हर एक बिंदुओं पर काम कर रही है। इसी क्रम में शहर से लेकर गांव तक जिस रास्ते से जुलूस गुजरेगी उन सड़कों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है। सभी घर के छत का तलाशी ड्रोन के माध्यम से किया जा रहा है। इस दौरान कई ऐसे छत इतना साफ सुथरा दिख रहे हैं मानो तलाशी की संभावना को लेकर तुरंत सफाई की गई हो।
हजारीबाग शहर पर विशेष नजर
हजारीबाग के विभिन्न मार्ग जिसमें जामा मस्जिद रोड, झंडा चौक, पेलावल ,ग्वालटोली , इंद्रपुरी चौक समेत कई इलाकों के छत का तलाशी पहले राउंड में लिया गया है। अगर किसी के छत पर ईट पत्थर या कोई अन्य आपत्तिजनक सामान देखा जा रहा है तो उसे हिदायत भी दी जा रही है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रथम चरण में सभी घरों का तलाशी का काम हो चुका है। दूसरे चरण की तैयारी चल रही है। पहले चरण में जिसके घर में भी पत्थर या ईट देखा गया था उसे नोटिस दिया गया है।
मॉनिटरिंग के दौरान जिन घरों की छत पर पत्थर या निर्माण सामग्री मिले हैं, उन्हें हटाने को कहा गया है।
चेतावनी के बाद भी छत नहीं रखा साफ तो होगी कार्रवाई
दूसरे चरण में पत्थर ईट देखा जाएगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। हजारीबाग जिले में 15 ड्रोन कैमरे से छत की तलाशी का काम किया जा रहा है। प्रशासन का यह भी कहना है कि घर में भी अगर कोई व्यक्ति ईट पत्थर जैसे आपत्तिजनक सामान जमा करके रखेंगे तो उनकी भी खैर नहीं होगी।
दरअसल पिछले दिनों हजारीबाग के जामा मस्जिद रोड के निकट मंगला जुलूस के दौरान पथराव की घटना के बाद जिला प्रशासन इस पॉइंट पर बहुत अधिक सक्रिय दिख रही है। जिला प्रशासन में स्पष्ट कर दिया है कि रामनवमी जुलूस के दौरान उपद्रव करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ड्रोन से मॉनिटरिंग की जा रही है।
क्या कहते हैं जिले के एसपी
एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ड्रोन आज के समय में काफी मददगार साबित हो रहा है। ड्रोन के जरिए जुलूस पर तो नजर रखी जाएगी साथ ही संवेदनशील और जुलूस रास्ता के हर एकघर के छत की तलाशी भी ली जा रही है। कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक सामान अपने घर के छत पर रखेगा तो उसके ऊपर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आपसी प्रेम और सद्भावना के साथ त्योहार मनाए। त्योहार में द्वेष की जगह नहीं है।