Homeबिहाररामनवमी पर पटना प्रशासन की तैयारी: भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और सुविधाओं...

रामनवमी पर पटना प्रशासन की तैयारी: भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान, DM ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक – Patna News


मीटिंग के दौरान जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर।

रामनवमी को लेकर पटना प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। मंगलवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने एक बैठक में अधिकारियों और पूजा समितियों के सदस्यों के साथ व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

.

उन्होंने कहा कि इस पर्व के दौरान भीड़ प्रबंधन, यातायात सुचारू रखने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने को प्राथमिकता दी जाएगी।

लोगों के लिए प्रमुख व्यवस्थाएं की गई हैं

सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी होगी। संवेदनशील जगहों पर पुलिस और दंडाधिकारियों की तैनाती की जाएगी। यातायात पुलिस की विशेष तैनाती होगी और ट्रैफिक प्लान तैयार कर जनता को जानकारी दी जाएगी।

श्रद्धालुओं के लिए सुविधा

महावीर मंदिर में पुरुष और महिलाओं के लिए अलग कतारें रहेंगी, बैरिकेडिंग मजबूत की जाएगी। वाटर एटीएम, टैंकर और चलंत शौचालय की व्यवस्था होगी। नगर निगम की टीम 24 घंटे कार्यरत रहेगी।

जगह-जगह मेडिकल कैंप और ‘मे आई हेल्प यू’ काउंटर बनाए जाएंगे। इसके अलावा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए दमकल की व्यवस्था रहेगी। इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर 47 झांकियां निकाली जाएंगी। डाक बंगला चौराहे पर इन झांकियों का अभिनंदन होगा और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

डीएम के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक।

पुलिस की रहेगी निगरानी

अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ), पटना सदर की अध्यक्षता में चार-सदस्यीय टीम निगरानी करेगी। अपर नगर आयुक्त को साफ-सफाई और चलंत शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

विद्युत आपूर्ति निर्बाध बनी रहे, इसके लिए पेसू (बिजली विभाग) को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। अग्निशमन विभाग को फायर ब्रिगेड यूनिट की तैनाती और आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

प्रशासन ने की है अपील

डीएम और एसएसपी ने कहा कि पटना में रामनवमी पर्व हमेशा शांति और गरिमा के साथ मनाया जाता है। प्रशासन की ओर से हर संभव व्यवस्था की जाएगी, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पूजा और शोभायात्रा में शामिल हो सकें। बैठक में कई प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के सदस्य उपस्थित थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version