Homeमध्य प्रदेशनर्मदापुरम कमिश्नर ने हरदा जिला मत्स्य अधिकारी को फटकार लगाई: कहा-...

नर्मदापुरम कमिश्नर ने हरदा जिला मत्स्य अधिकारी को फटकार लगाई: कहा- अपना प्रदर्शन सुधारें; बैठक में गेहूं उपार्जन केंद्रों पर सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश – narmadapuram (hoshangabad) News



कमिश्नर दफ्तर में मंगलवार शाम को संभागीय समय सीमा बैठक हुई।

संभागीय समय सीमा बैठक में ​​​​​​​​​​​​​​नर्मदापुरम कमिश्नर केजी तिवारी ने अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर सख्त रुख अपनाया। खासतौर पर हरदा जिला मत्स्य अधिकारी को झींगा पालन में कमजोर प्रदर्शन के चलते फटकार लगाई गई और जल्द से जल्द सुधार करने के निर्देश

.

कमिश्नर ने निर्देश दिए कि 31 मार्च के बाद सरकारी कार्यालयों में हार्डकॉपी नहीं ली जाएगी। सभी विभाग ई-ऑफिस सिस्टम लागू करें और डिजिटल रूप से काम करें।

आयुष्मान कार्ड और गेहूं उपार्जन पर विशेष जोर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य विभाग डॉ. मनीष गर्ग को आयुष्मान भारत योजना के तहत 70+ व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, गेहूं उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए पेयजल, छाया और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

समय पर खुले आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल कमिश्नर ने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल समय पर खुलें, शिक्षक और कार्यकर्ता नियमित रूप से उपस्थित रहें। बैठक में संभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version