शिवहर में रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। यह शोभायात्रा पूरनहिया प्रखंड के अशोगी बौद्धी माता स्थान से शुरू हुई। यात्रा बसंत पट्टी, पूरनहिया बाजार, सोनौल सुल्तान, पिपराही बाजार, मसौढा और सरसोला होते ह
.
इस अवसर पर जिला भाजपा संगठन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबी शामिल हुए। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। पुलिस बल और महिला पुलिस बल को जगह-जगह तैनात किया गया।
जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक राकेश तिवारी, विभाग अध्यक्ष अशोक उपाध्याय और बजरंग दल के सह-संयोजक विक्की गुप्ता का विशेष योगदान रहा। साथ ही, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे और अन्य नेताओं ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई।
सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार भक्त हुए शामिल
पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा ने बताया कि इस बार की शोभायात्रा में सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार भक्त शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के जयकारे लगाए। यात्रा के दौरान नृत्य और भजन का भी आयोजन हुआ।
शोभायात्रा के रामलाल मंदिर पहुंचने पर रामलला की विशेष पूजा की गई और प्रसाद का वितरण किया गया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हनुमान भक्त मंडल समेत विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।