Homeबिहाररामनाथ कोविंद​​​​​​​ स्टेज पर भूले जाकिर हुसैन का नाम: अधिकारियों से...

रामनाथ कोविंद​​​​​​​ स्टेज पर भूले जाकिर हुसैन का नाम: अधिकारियों से पूछे-कौन थे वो मुस्लिम..; CM नीतीश ने कहा-आप पहले ऐसे राज्यपाल जो सीधे राष्ट्रपति बने – Motihari (East Champaran) News


पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को मोतिहारी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बिहार के प्रति अपना विशेष लगाव व्यक्त किया। अपने भाषण में उन्होंने जाकिर हुसैन और CM नीतीश का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि आप पहले ऐसे राज

.

नीतीश कुमार ने मुझे राष्ट्रपति नहीं बिहारी राष्ट्रपति कहकर संबोधित किया था, जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है। रामनाथ कोविंद राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय कृषि मेले में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ डिप्टी CM सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। उन्होंने अंग वस्त्र और गांधीजी की प्रतिमा भेंट कर पूर्व राष्ट्रपति का सम्मानित किया।

रामनाथ कोविंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जाकिर हुसैन का नाम भूले कोविंद

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोविंद ने कहा कि लोगों का उन्हें बिहारी राष्ट्रपति कहना उनके लिए सौभाग्य की बात है। 2015-2017 तक बिहार का राज्यपाल रहने के दौरान यहां के लोगों से जो प्यार मिला वो हमेशा याद रहेगा। उन्होंने बताया कि यह उनका मोतिहारी का चौथा दौरा है, जिनमें से तीन बार वे राज्यपाल के रूप में आए थे। उन्होंने कहा कि बिहार से मिले प्यार के कारण ही वे पहले राज्यपाल और फिर सीधे देश के राष्ट्रपति बने।

इस दौरान अपने भाषण के बीच वो जाकिर हुसैन का नाम भूल गए और पीछे मुड़कर अपने सहयोगियों से पूछा वो जो मुस्लिम राष्ट्रपति बने थे, उनका नाम क्या था।

डिप्टी CM ने की एयरपोर्ट बनवाने की घोषणा

मेले में मौजूद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि रक्सौल में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए 121 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है। साथ ही सांसद राधामोहन सिंह के आग्रह पर मोतिहारी में भी एक नया एयरपोर्ट बनेगा।

सम्राट चौधरी ने क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी घोषणा की।

तीन दिवसीय इस कृषि मेले में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, उन्नत बीजों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। कृषि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की मौजूदगी में खेती में नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह आयोजन न केवल कृषि क्षेत्र को नई दिशा देगा, बल्कि प्रस्तावित एयरपोर्ट के निर्माण से क्षेत्र के आर्थिक और औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version