रात के समय हल्की ठंड का अहसास होने लगा
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आज बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है कि पिछले 21 दिनों से बारिश नहीं हुई है। ऐसे में कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं।
.
वहीं, पिछले 2-3 दिनों से रात के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है। गुरुवार को कई दिनों के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। दोपहर में धूप नहीं निकली, जिससे लोगों ने राहत की सांस जरूर ली।तापमान भी 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन मौसम में बदलाव से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
गुरूवार को मौसम में बदलाव देखा गया और तेज धूप से राहत मिली
21 दिनों से नहीं हुई बारिश
24 सितंबर को रात में शहर में हल्की बारिश हुई थी। उसके बाद से बारिश नहीं हुई है और दोपहर में तेज धूप निकल रही है। हालांकि जिले में कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। गुरुवार को मौसम में आए बदलाव को देखते हुए शुक्रवार को हल्की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।
भू-अभिलेख शाखा के अनुसार जिले में अब तक 1121.1 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। जिले में आज मुकेद्गा में 2.0 मिमी और धरमजयगढ़ में 5.1 मिमी औसत बारिश हुई।
लोगों को है ठंड का इंतजार
रात के समय तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने लगी है। ऐसे में शहर के बाहर भी रात 10 बजे के बाद ठंड का अहसास होने लगा है। अब लोगों को कड़ाके की ठंड का इंतजार है। अक्टूबर से हल्की ठंड शुरू हो जाती है और अब इसका असर धीरे-धीरे रात के समय शहर में देखने को मिल रहा है।