Homeछत्तीसगढरायगढ़ में कार-ट्रैक्टर की भिड़ंत, एक की मौत, 3 घायल: NH-49...

रायगढ़ में कार-ट्रैक्टर की भिड़ंत, एक की मौत, 3 घायल: NH-49 पर हुआ हादसा, चारों GST विभाग के कर्मचारी, ट्रैक्टर चालक फरार,पुलिस कर रही जांच – Raigarh News


सड़क दुर्घटना में जीएसटी डिपार्टमेंट के क्लर्क की मौत, तीन लोग हुए घायल

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नेशनल हाईवे-49 (NH-49) पर मुरा चौक के पास एक तेज रफ्तार कार की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई, जिससे स्टेट जीएसटी डिपार्टमेंट के क्लर्क की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में हुई।

.

मिली जानकारी के अनुसार, स्टेट जीएसटी डिपार्टमेंट, रायगढ़ में क्लर्क के पद पर कार्यरत शिव यादव, रजत मिश्रा, अर्जुन गुप्ता और राजकुमार पैंकरा कार में सवार होकर रायगढ़ से खरसिया की ओर जा रहे थे।

शाम करीब 7:30 बजे, जब उनकी कार एनएच रोड पर मुरा चौक के पास पहुंची, तभी अचानक एक ट्रैक्टर से उनकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। भूपदेवपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। शिव यादव को रायगढ़ के अपेक्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना से कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त बाकी घायलों को इलाज के लिए खरसिया अस्पताल में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया। वहीं ट्रैक्टर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है।

मामले में जांच की जा रही इस संबंध में भूपदेवपुर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव ने बताया कि सड़क दुर्घटना में शिव यादव की मौत हुई है और बाकी घायल है। वहीं ट्रैक्टर चालक की पतासाजी की जा रही है। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version