रेल प्रशासन ने गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों को राहत देने की पहल की है। पटना-चर्लपल्लि-पटना रूट पर 17 मार्च से स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। यह ट्रेन 30 मई तक कुल 22 फेरे लगाएगी।
.
गाड़ी संख्या 03253 पटना से चर्लपल्लि के लिए 17 मार्च से 28 मई तक चलेगी। यह ट्रेन हर सोमवार और बुधवार को दोपहर 3 बजे पटना से रवाना होगी। अगले दिन बिलासपुर 7:40 बजे पहुंचेगी। फिर रायपुर 9:43 बजे और दुर्ग 10:10 बजे पहुंचेगी।
जानिए क्या रहेगा रूट
वापसी में दो ट्रेनें चलेंगी। गाड़ी संख्या 07255 चर्लपल्लि से पटना के लिए 19 मार्च से 28 मई तक हर बुधवार को सुबह 11 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन गोंदिया 11:40 बजे, दुर्ग 1:50 बजे, रायपुर 2 बजे और बिलासपुर 4:45 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 07256 चर्लपल्लि से 21 मार्च से 30 मई तक हर शुक्रवार को सुबह 9 बजे चलेगी। यह अगले दिन गोंदिया 9:40 बजे, दुर्ग 11:50 बजे, रायपुर 12:33 बजे और बिलासपुर 2:45 बजे पहुंचेगी। यह विशेष व्यवस्था यात्रियों को अधिक से अधिक कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए की गई है।
स्पेशल ट्रेन में 24 कोच होंगे
इन स्पेशल ट्रेनों में 2 एसएलआरडी, 6 जनरल, 12 स्लीपर, 2 एसी-III, 2 एसी-II सहित कुल 24 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इन गाड़ियों के वाणिज्यिक ठहराव तारेगना, जहानाबाद, गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमोह, बोकारो, रांची, हटिया, राऊरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर काघदनगर, बेल्लंपल्ली, पेद्दापल्ली तथा काजीपेट स्टेशन होंगे।