घटना के कुछ ही घंटो बाद लैलंूगा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में हत्या का मामला सामने आया है। जिसमें पति-पत्नी ने मिलकर एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। घटना से पहले तीनों ने शराब पीया और किसी बात पर विवाद बढ़ा, तो आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।
.
मिली जानकारी के मुताबिक बनेकेला का रहने वाला फागुराम राठिया 35 साल की लाश आज सुबह गांव के तालाब के पास देखी गई। उसके सिर पर चोट के निशान थे।
जिसे देखने के बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई और मामले की सूचना लैलूंगा पुलिस को दी गई। लैलूंगा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की।
ऐसे में प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का नजर आने लगा। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की, तो पता चला कि बीती रात फागुराम, रोहित कुुमार कोरवा व उसकी पत्नी पंचमी कोरवा तीनों ने एक साथ शराब का सेवन किया था।
सुबह ग्रामीणों ने तालाब के पास युवक की लाश को देखा
मौके पर हो गई युवक की मौत इसके बाद किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद उपज गया। ऐसे में रोहित व उसकी पत्नी पंचमी ने मिलकर फागुराम की जमकर लात घुसों से पिटाई करते हुए सिर पर पत्थर से वार कर दिया। इससे फागुराम की कुछ देर बाद मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर दोनों वहां से चले गए।
लाश मिलने के बाद ग्रामीणों की मौके पर काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई
पति-पत्नी आरोपी हुए गिरफ्तार इस संबंध में लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश कुमार जांगड़े ने बताया कि पति-पत्नी ने मिलकर युवक की हत्या की। मामले में पूछताछ में दोनों पति-पत्नी ने अपना अपराध कबूल किया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।