Homeछत्तीसगढरायगढ़ में होटल में फटा सिलेंडर...3 कर्मचारी समेत 5 झुलसे: हालत...

रायगढ़ में होटल में फटा सिलेंडर…3 कर्मचारी समेत 5 झुलसे: हालत गंभीर, नाश्ता करते समय हुआ हादसा, बाइक और स्कूटी भी जलकर राख – Chhattisgarh News


छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बुधवार दोपहर रोड किनारे एक होटल में एकाएक सिलेंडर के फटने से 5 लोग झुलस गए। जानकारी के मुताबिक ढिमरापुर रोड पर जय समोसा कॉर्नर नाम से नाश्ते की दुकान है। आज दोपहर नाश्ता करने वाले लोगों की भीड़ लगी थी। तभी एकाएक वहां का गैस सिलें

.

इससे उस होटल में काम करने वाले सुंदर लाल यादव (47), नान बाई लकड़ा (60) और रहमातुल्ला (40) और 2 अन्य ग्राहक आग की चपेट में आ गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसके अलावा आग से होटल के सामने खड़ी एक बाइक और स्कूटी भी जलकर राख हो गई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की है। आग लगने से होटल में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली थाना और दमकल विभाग में दी।

आग से झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ऐसे में तत्काल पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी और दमकल वाहन मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया। इसके बाद दो घायलों को निजी अस्पताल और होटल में काम करने वाले 3 लोगों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

गैस सिलेंडर फटने के बाद आग से बाइक और स्कूटी भी जल गई।

दो वाहन भी आग की चपेट में आए

सिलेंडर के फटने के बाद होटल के बाहर खड़ी एक स्कूटी और बाइक भी आग की चपेट में आ गए। इससे वे भी जलने लगे। जिसे भी बुझाया गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी संख्या में यहां भीड़ जमा हो गई थी।

पुलिस बोली- 2 के झुलसने की मिली सूचना

इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन ने बताया कि अभी 2 लोगों के झुलसने की खबर है। होटल के सिलेंडर के फटने से आग लग गई थी। सूचना मिलने के बाद पेट्रोलिंग और दमकल वाहन पहुंची और तत्काल आग को बुझा लिया गया है। मामले में अभी आगे की जांच चल रही है।

…………………………………………..

छत्तीसगढ़ में आग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

रायपुर के कैफे में लगी आग…फायर ब्रिगेड ने पाया काबू: महादेव घाट में भी 4 दुकानें जलकर खाक, दुकानदार बोले-किसी ने जान बूझकर लगाई है

तेलीबांधा तालाब के सामने एक कैफे में आग लग गई।

रायपुर में तेलीबांधा तालाब के सामने एक कैफे में सोमवार सुबह आग लग गई। सुबह मॉर्निग वॉक पर निकले लोगों ने CAFE SIP & BITE से धुंआ उठते देखा। फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, जिसके बाद फायर फाइटर्स ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। वहीं रविवार को महादेव घाट में भी 4 दुकानें जल गई।​ पढ़ें पूरी खबर ​​​​​​



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version