Homeछत्तीसगढरायपुर के मंदिरों में हनुमान जयंती की तैयारी: 12 अप्रैल को...

रायपुर के मंदिरों में हनुमान जयंती की तैयारी: 12 अप्रैल को मंदिरों से निकलेगी शोभायात्रा, चालीसा पाठ के साथ होगा भंडारा – Raipur News


चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानी रायपुर में 12 अप्रैल शनिवार को रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं, शहर के हनुमान मंदिरों में भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। इस दिन जगह-जगह पर हनुमान चालीसा का पाठ, रामायण पाठ और भंडारे का आयोजन हो

.

रायपुर के राजीव गांधी चौक छोटापारा स्थित संकट मोचन हनुमान समिति द्वारा सुबह 8 बजे हवन पूजन के बाद , दोपहर 12 बजे भंडारा (प्रसाद वितरण ) शाम 7 बजे चालीसा पाठ और महाआरती का आयोजन किया गया है।

तत्यापारा स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।

सर्वधर्म संकट मोचन मंदिर में लेजर-शो

12 अप्रैल को स्टेशन रोड के सर्वधर्म संकट मोचन मंदिर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि सुबह अभिषेक-शृंगार कर दोपहर 12 बजे महाआरती की जाएगी। इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं शाम को लेजर-शो और आतिशबाजी की जाएगी।

गोलबाजार हनुमान मंदिर में पालकी में हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी।

यहां कार्यक्रम आयोजित

  • रायपुर के एतिहासिक गुढ़ियारी पड़ाव के स्वयंभू हनुमान मंदिर में भी हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी की गई है। समिति के प्रकाश माहेश्वरी ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह विशेष पूजन के बाद 7.30 बजे से बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा हो निकाली जाएगी। मंदिर को जन्मोत्सव के लिए भव्य तरीके से सजाया जा रहा है।
  • गोलबाजार स्थित श्री बजरंग नवयुवक मित्र मंडल हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद शाम शाम 7 बजे पालकी में हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। 20 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
  • दूधाधारी मठ के संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जी के दुग्धाभिषेक के साथ ही विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। आज दिन भर श्रद्धालुओं के लिए मठ खुला रहेगा। राजेंद्र नगर स्थित श्मशान काली मंदिर में भी हनुमान जी की विशेष पूजा की गई।
  • माहेश्वरी समाज द्वारा हनुमान मंदिर गुढ़ियारी पड़ाव से पूजा कर शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान झांकियों के साथ यह शोभायात्रा स्टेशन चौक, फाफाडीह से पंडरी के हनुमान मंदिर पहुंचेगी। वहां भोग अर्पित कर मोवा की महेश भूमि पहुंचेगी। यहां सुंदरकांड का पाठ होगा। अमरावती व नापासार के कलाकार भजन गाएंगे।
  • महामृत्युंजय वीर हनुमान मंदिर बूढ़ापारा में सुबह 5 बजे हनुमान जी की आरती जाएगी। सुबह 8 बजे श्रृंगार आरती और मालपुआ का भोग लगाया गया। यहां दिनभर भंडारा होगा और शाम 7.30 बजे महा आरती होगी।
  • सालासर बालाजी मंदिर में हनुमान जी को सवामणी भोग अर्पित जाएगा। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक फूलों और फलों से सजाया गया है। मंदिर में भजन-कीर्तन के साथ दोपहर 3.30 बजे सुंदर कांड का पाठ, शाम 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है।

सालासर बालाजी मंदिर कोफलों का इस्तेमाल कर आकर्षण रूप में सजाया जाएगा।

आज कैसे करें श्री हनुमानजी की पूजा

  • पहले श्रीराम के मंत्र ‘ऊं राम रामाय नम:’ का जाप करें, फिर हनुमान जी के मंत्र ‘ऊं हं हनुमते नम:’ का जाप करें।
  • उत्तर-पूर्व दिशा में चौकी पर लाल कपड़ा रखें। फिर हनुमान के साथ भगवान श्रीराम के चित्र की स्थापना करें।
  • हनुमान जी को लाल और श्रीराम को पीले फूल चढ़ाएं। हनुमान जी को लड्डुओं का भोग लगाएं और तुलसी भी अर्पित करें।
  • हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान के सामने घी या फिर सरसों का दीपक जला दें और 5-11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • व्यापार संबंधी समस्या के लिए हनुमान जयंती को सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमानजी को पहनाइए।
  • हनुमान मंदिर जाकर इस दिन भगवान की विधि विधान से पूजा करने के साथ वहीं बजरंग बाण का पाठ करें।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version