Homeछत्तीसगढरायपुर में तीन गुना फायदे का लालच देकर ठगी: चिटफंड कंपनी...

रायपुर में तीन गुना फायदे का लालच देकर ठगी: चिटफंड कंपनी रुपए जमा करवाकर हुई फरार, जशपुर जेल से डायरेक्टर को रायपुर लेकर आई पुलिस – Raipur News



आरोपी डायरेक्टर को जशपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट में रायपुर लाया गया है। 

रायपुर में तीन गुना फायदे का लालच देकर ठगी की वारदात हुई है। चिटफंड कंपनी ने 80 साल के बुजुर्ग से 6 लाख जमा करवा लिए। फिर कंपनी के डायरेक्टर कई अन्य लोगों को शिकार बनाकर कंपनी बंद करके फरार हो गए। इस मामले में बुजुर्ग ने पुलिस थाने में शिकायत दी। आरो

.

मंदिर हसौद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, खोरबाहरा राम साहू ने थाने में शिकायत दी। जिसमें उन्होंने बताया कि विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एजेंट ने तीन गुना अधिक ब्याज मिलेगा। यह कहकर लालच दिया। उन्होंने 6 लाख रुपए जमा करवाए। इसके बाद 1 लाख का फायदा दिया गया। लेकिन बाद में तेलीबांधा विनायक होम्स चिटफंड कंपनी बंद हो जाने से वहां के डायरेक्टर फरार हो गए।

जशपुर जेल में बंद था डायरेक्टर

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर फूलचंद बिसे को गिरफ्तार किया। इसके अलावा पुलिस ने जशपुर जेल में बंद एक अन्य डायरेक्टर जितेन्द्र बिसे को प्रोडक्शन वारंट में रायपुर लेकर आई है। इन आरोपियों के खिलाफ जशपुर कोतवाली में भी ठगी का मामला दर्ज है। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version