Homeछत्तीसगढरायपुर में नामांकन फॉर्म लेने पर बीजेपी नेता का किडनैप: पीड़ित...

रायपुर में नामांकन फॉर्म लेने पर बीजेपी नेता का किडनैप: पीड़ित बोला-मेरे विधायक चाचा और गुरु परिवार को दी गालियां; दूसरे पक्ष ने कहा-फर्जी FIR कराई – Chhattisgarh News


आरोप है कि टिकेश्वर मनहरे ने योगेश का नामांकन फार्म भी फाड़ दिया और कहा की दोबारा चुनाव लड़ने पर पूरे परिवार को खत्म कर देगा। 

रायपुर में चुनाव के लिए फॉर्म लेने पर ही दावेदार को किडनैप करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि, योगेश गुरु को 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और गाली-गलौज कर पिटाई की। योगेश का कहना है कि, उनके चाचा खुशवंत विधायक हैं, उन्हें और गुरु परिवार को भी गालियां

.

ये आरोप टिकेश्वर मनहरे और उनके साथी पर लगे हैं। टिकेश्वर मनहरे खुद जनपद पंचायत तिल्दा के उपाध्यक्ष हैं। अब टिकेश्वर मनहरे ने इस FIR को फर्जी बताया है। साथ ही जांच कर झूठी शिकायत को दर्ज करने की बात भी कही है।

तस्वीर टिकेश्वर मनहरे की है। इन पर योगेश गुरु ने बंधक बनाने का आरोप लगाया है।

जानिए क्या है पूरा मामला-

योगेश गुरु गोसाई ने तिल्दा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से खरोरा का रहने वाला है। 1 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 से चुनाव लड़ने के लिए जनपद पंचायत कार्यालय फॉर्म लेने गया हुआ था। दोपहर करीब 1 बजे उसने फॉर्म लिया। कुछ देर बाद उसे टिकेश्वर उर्फ सोनू मनहरे और राहुल डहरिया ने चुनाव नहीं लड़ने की बात कही।

योगेश ने आगे बताया कि आरोपियों ने उसे चुनाव लड़ने से रोकते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया।

‘जबरन कार में बैठाया, गुरु परिवार को गालियां दी’

योगेश ने आगे बताया कि, आरोपियों ने उसे चुनाव लड़ने से रोकते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। फिर उसे जबरदस्ती अपनी कार तक लेकर गए और पीटते हुए बैठा लिया। उन्होंने करीब 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उससे गाली गलौज करते हुए मोबाइल फोन छीन लिया।

आरोप है कि टिकेश्वर मनहरे ने योगेश का नामांकन फॉर्म भी फाड़ दिया और कहा कि दोबारा चुनाव लड़ने पर पूरे परिवार को खत्म कर देगा। योगेश गुरु ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने मेरे चाचा खुशवंत साहेब को भी गाली दी।

वेद राम ने कहा कि हमने भी थाने में इस फर्जी FIR को रद्द करने पर आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है।

थाना में देर रात तक चलता रहा बवाल

राजनीतिक मामले के चलते तिल्दा नेवरा थाने में शनिवार देर रात जमकर बवाल भी हुआ। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज को लेकर दोनों गुटों ने हंगामा हुआ। टिकेश्वर मनहरे खुद बीजेपी के प्रदेश किसान मंत्री वेदराम मनहरे के ही भाई हैं।

वेदराम का कहना है कि, इस मामले में पुलिस में झूठी एफआईआर दर्ज करवाई गई है। योगेश गुरु और हम लोग एक ही गांव के हैं। टिकेश्वर और उसके बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। FIR में लिखी गई पूरी कहानी झूठी है। वेद राम ने कहा कि हमने भी थाने में इस फर्जी FIR को रद्द करने और आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है।

टिकेश्वर मनहरे के भाई वेदराम मनहरे ने कहा कि इस मामले में पुलिस में झूठी एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

संगठन से भी करेंगे शिकायत-वेद राम

टिकेश्वर मनहरे के भाई वेदराम मनहरे ने कहा कि, थाने में शिकायत के अलावा भाजपा संगठन के नेताओं से भी इस मामले की शिकायत की जाएगी। वहीं इस मामले में ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि, पहले पक्ष की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया है। जिस पर जांच की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version