Homeछत्तीसगढरायपुर में न्यू-ईयर सेलिब्रेशन...999-10 हजार तक एंट्री चार्ज: अनलिमिटेड फूड और...

रायपुर में न्यू-ईयर सेलिब्रेशन…999-10 हजार तक एंट्री चार्ज: अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक, 80 से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट ने शराब परोसने की मांगी परमिशन, जानिए कहां-क्या आयोजन – Chhattisgarh News


रायपुर के शहर के होटल्स और रेस्तरां में न्यू ईयर पार्टी की खास तैयारी की गई है। (फाइल तस्वीर)

नए साल के स्वागत के लिए रायपुर तैयार है। शहर के होटल्स और रेस्तरां में न्यू ईयर पार्टी की खास तैयारी की गई है। रायपुर शहर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान 80 से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट संचालकों ने शराब परोसने के लिए अनुमति मांगी है। इनमें से कुछ आवेदन

.

नवा रायपुर में नियान लाइट ऑन वॉटर का आयोजन किया गया है। यहां फ्लोटिंग डीजे नाइट पार्टी के लिए एंट्री फीस 999 रुपए से शुरू है। इसी के साथ ललित महल में न्यू ईयर सनबर्न पार्टी रखी गई है। यहां भी अलग-अलग एंट्री चार्ज है। इसी के साथ पार्टी में गोवा की फेमस डीजे होली सी आ रही है।

मायरा रिसॉर्ट में न्यू-ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।

इन होटल, रिसॉर्ट और मॉल में भी खास इंतजाम…

  • पल्स वेव 2.0

आरंग रोड NH-6 उमरिया स्थित मायरा रिसॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर में 31 दिसंबर की रात पल्स वेव 2.0 पार्टी आयोजित की गई है। जिसमें लाइव बैंड, डीजे नाइट, अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक परोसी जाएगी। इस पार्टी में कपल एंट्री 15 हजार रुपए से शुरू है। स्टैग एंट्री 10 हजार रुपए है।

इसी के साथ रूम स्टे के साथ सेलिब्रेशन पार्टी का भी आयोजन किया गया है। जहां 35 हजार रुपए से कपल एंट्री शुरू होगी। इसमें स्टे के साथ-साथ फूड और ड्रिंक सर्व की जाएगी। न्यू ईयर पार्टी के इस इवेंट में मैजिक शो, फन एक्टिविटी होगी।

  • डीजे फन के साथ अनलिमिटेड फूड

कलर्स मॉल लिविया बैंक्वेट में 31 नाइट पार्टी आयोजित की गई है। जिसमें डीजे फन एक्टिविटी, अनलिमिटेड फूड परोसा जाएगा। 1000 रुपए से सिंगल एंट्री की शुरुआत है। वहीं फैमिली के लिए 4000 रुपए ग्रुप एंट्री रखी गई है। कपल के लिए 2400 एंट्री चार्ज रखा गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version