Homeविदेशसाउथ कोरिया में प्लेन क्रैश में 28 की मौत: लैंडिंग गियर...

साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश में 28 की मौत: लैंडिंग गियर में दिक्कत आई थी, रनवे पर धमाका हुआ; 181 लोग सवार थे


सियोलकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश का यह वीडियो वायरल हो रहा है।

साउथ कोरिया में रविवार को बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की एक फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गई। हादसे में प्लेन में सवार 181 लोगों में से 28 लोगों की जान गई है।

योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि मुआन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आई। इसके बाद प्लेन एयरपोर्ट की फेंस से टकराया और क्रैश हो गया।

एजेंसी के मुताबिक, ‘विमान में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे, विमान मुआन एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 28 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है।’

प्लेन क्रैश भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम के अनुसार सुबह 9:07 बजे) साउथ-वेस्ट कोस्टल एयरपोर्ट पर हुई, जो साउथ कोरिया के साउथ जिओला में है।

हादसे की 3 तस्वीरें…

जेजू एयरलाइन्स की फ्लाइट 2216 बैंकॉक से आ रही थी। लैंडिंग के दौरान हादसा हुआ।

फ्लाइट रनवे पर फिसल गई, जिससे तेज धमाका हुआ और विमान में आग लग गई।

घटनास्थल से उठता धुएं का गुबार। विमान के पिछले गेट से लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है।

हम इसे लगातार अपडेट कर रहे हैं..



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version