Homeछत्तीसगढरायपुर में युवा महोत्सव 12 से 14 जनवरी तक: 33 जिलों...

रायपुर में युवा महोत्सव 12 से 14 जनवरी तक: 33 जिलों के 3500 कलाकार देंगे प्रस्तुति, सुपर 30 के आनंद कुमार और कवि कुमार विश्वास भी आएंगे – Raipur News



छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 12 से 14 जनवरी तक यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है । राज्य के खेल एवं युवा कल्याण विभाग की तरफ से होने वाले इस आयोजन को लेकर प्रदेश के खेल मंत्री टैंक राम वर्मा ने मीडिया को बताया कि 33 जिलों से 3500 के आसपास कलाका

.

– पहले दिन 12 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री युवाओं के साथ संवाद करेंगे। – – देश एवं प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा प्रस्तुती दी जाएगी। इसमें मुख्य आकर्षण ‘‘मैं अयोध्या हूं’’ टीम के द्वारा नाटक मंचन किया जाएगा, इसके बाद बेहतरीन लेज़र शो के माध्यम से भारत देश के विकास में एक दशक की गाथा का प्रदर्शन होगा।

– दूसरे दिन 13 जनवरी, को ‘सुपर 30 फेम’ आनन्द कुमार सर के साथ युवाओं का संवाद होगा। साथ ही साथ ‘‘ऐसा जादू है मेरे बस्तर में’’ फेम दायरा बैण्ड की प्रस्तुती होगी।

– 12, 13 और 14 जनवरी तीनों दिन को प्रदेश भर से आए युवा कलाकार प्रतिभागियों परफॉर्म करेंगे। सांस्कृतिक, बौद्धिक विकास और पारंपरिक विधाओं जैसे लोकनृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृत्वकला, कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाइल, कृषि उत्पाद और राॅक बैण्ड का आयोजन होगा।

तीसरे दिन 14 जनवरी को मकर संक्राती के दिन प्रदेश के राज्यपाल के राज्य युवा महोत्सव में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण एवं कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इसके साथ ही कवि डाॅ. कुमार विश्वास एवं स्थानीय कवियों के साथ ‘‘युवा कवि सम्मेलन’’ में समा बांधेंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version