Homeछत्तीसगढ13 जनवरी को CM का दंतेवाड़ा दौरा: बचेली में आम सभा...

13 जनवरी को CM का दंतेवाड़ा दौरा: बचेली में आम सभा को करेंगे संबोधित, तैयारियों में जुटी BJP – Jagdalpur News



छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय 13 जनवरी को दंतेवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। वे यहां बचेली शहर में आम सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। CM साय के दंतेवाड़ा दौरे को लेकर तैयारी चल रही है। शनिवार को MLA च

.

जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि, 13 जनवरी को CM बचेली पहुंचेंगे। यहां आम सभा को संबोधित करेंगे। CM को सुनने उनकी सभा में जिले के हर ब्लॉक से लोग पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव अलग-अलग समाज के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। CM दौरे की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।

2 सप्ताह में दूसरा दौरा

2 जनवरी को CM बस्तर के जगदलपुर दौरे पर थे। इस समय उन्होंने कुल 4 विधानसभा में 356 करोड़ के 228 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया था। साथ ही कंगोली स्कूल के मंच से महाविद्यालय के लिए उन्होंने 50 लाख रुपए की घोषणा की थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version