Homeछत्तीसगढरायपुर में होली के जश्न में कलेक्टर-SSP का डांस VIDEO: मुन्नी...

रायपुर में होली के जश्न में कलेक्टर-SSP का डांस VIDEO: मुन्नी बदनाम में नाचे पुलिसकर्मी, 48 घंटे की ड्यूटी के बाद परिवार के साथ मनाई होली – Raipur News


रायपुर में होली के जश्न में कलेक्टर और SSP जमकर डांस करते दिखाई दिए। 48 घंटे तक लगातार लॉ एंड ऑर्डर की ड्यूटी करने के बाद पुलिस त्यौहार मनाते हुए मस्ती के मूड में नजर आए। इस दौरान पुलिसकर्मियों के परिवार ने भी जमकर होली खेली। इसके लिए पुलिस लाइन में

.

इस जश्न में रायपुर के कलेक्टर गौरव सिंह और SSP डॉ लाल उम्मेद सिंह समेत ASP, CSP और शहर भर के थानेदार पहुंचे थे। SSP समेत अन्य अफसर भी रंग में रंगे दिखे। इस मौके पर SSP ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि होली के दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने सजगता से ड्यूटी की है। फिर उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों का मुंह मीठा करवाया।

देखिए…तश्वीरों में होली का जश्न…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version