शामलीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
शामली में कपड़े की दुकान में लगी आग।
शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला दूधिया में एक कपड़े की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। दुकान के मालिक फैजान का साढ़े 5 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसियों ने दुकान से धुआं उठता देखा। उन्होंने तुरंत फैजान और उनके परिवार को सूचना दी।
सारा सामान जलकर हुआ राख।
मौके पर पहुंचे फैजान और उनके परिवार ने पड़ोसी दुकानदारों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।