Homeराज्य-शहररायसेन के 521 में से 173 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त: सरपंच-सचिवों...

रायसेन के 521 में से 173 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त: सरपंच-सचिवों का हुआ सम्मान, जिला पंचायत सीईओ बोलीं- जल्द पूरा जिला टीबी मुक्त होगा – Raisen News


रायसेन में विश्व क्षय दिवस के अवसर पर सोमवार को वन परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिले की 521 ग्राम पंचायतों में से 173 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया और उनके सरपंचों व सचिवों को सम्मानित किया गया।

.

यह उपलब्धि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत मिली है, जिसकी शुरुआत 2023 में की गई थी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अंजू पवन भदौरिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जल्द पूरा रायसेन होगा टीबी मुक्त

कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि जिले की बाकी पंचायतों को भी टीबी मुक्त करने का काम तेजी से चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से टीबी रोगियों की पहचान कर उन्हें समय पर उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही पूरा रायसेन जिला टीबी मुक्त हो जाएगा।

जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, टीबी उन्मूलन के लिए नए मरीजों की पहचान, डॉट्स थेरेपी का पालन और व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इस प्रयास में समुदाय की भागीदारी को अहम बताया गया है, ताकि हर पंचायत जल्द से जल्द टीबी मुक्त घोषित की जा सके।

स्वास्थ्य अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका

कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ. अनिल ओढ़, जिला क्षय अधिकारी डॉ. यशपाल सिंह बाल्यान, जिला क्षय समन्वयक डॉ. आरती सिंह गंगवार और डीपीएम शिखा सराबगी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

देखिए तस्वीरें-



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version